श्री अटल बीमारी वाजपेई जी हमारे भारत देश के दसवीं प्रधानमंत्री थे उनका स्वभाव बहुत ही नर्म दिल का था वह बहुत ही अच्छे इंसान थे श्री अटल जी का जन्म महाराष्ट्र के गवालियर शहर में हुआ था श्री अटल जी के पिता एक टीचर थे अटल जी के पिता का नाम कृष्णा बिहारी बाजपेई है श्री अटल जी पहली बार 1996 प्रधानमंत्री मैं 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने थे और फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था श्री अटल जी उसके बाद 1998 मैं दूसरी बार प्रधानमंत्री बने उस समय उन्होंने 13 महीने की सरकार चलाई उसके बाद एक वोट की वजह से उनकी सरकार गिर गई वह चाहते तो जोड़ तोड़ कर अपनी सरकार वापस बना सकते थे लेकिन उन्होंने सच्चाई का मार्ग चुना श्री अटल जी 1999 में फिर प्रधानमंत्री बने और 5 साल की पूर्ण सरकार चलाई वह भी गठबंधन के साथ श्री अटल जी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होने अपने पूरे 5 साल के कार्यकाल में गठबंधन की सरकार चलाई हो श्री अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति दिलाई जिसमें श्री अब्दुल कलाम जी ने उनका साथ दिया अब्दुल कलाम जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे और उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है श्री अब्दुल कलाम जी और श्री अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति दिलाई उस समय अमेरिका भारत पर पूरी नजर रख रहा था श्री अटल जी ने आशी अब्दुल कलाम जी ने इतनी चालाकी से यह इस काम को अंजाम दिया कि अमेरिका भी कुछ ना कर सका अमेरिका दंग रह गया जब पोकरण में भारत ने परमाणु टेस्ट किए श्री अटल जी की मृत्यु भारत के लिए बहुत दुख की बात है उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमें भगवान से यही प्रार्थना करनी चाहिए कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे वह बहुत ही सशक्त पुरुष थे उनके जैसा ना कोई था ना कोई होगा वह अटल थे अटल हैं और अटल रहेंगे वह सदैव देश हित के लिए काम करते रहे उन्होंने कभी भी ऐसा फैसला नहीं लिया जो देश के अहितो में हो वह सदैव देश हित में काम करते रहे
स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई वाजपेई की अनसुनी कहानियां
Monday, August 20, 2018
श्री अटल बीमारी वाजपेई जी हमारे भारत देश के दसवीं प्रधानमंत्री थे उनका स्वभाव बहुत ही नर्म दिल का था वह बहुत ही अच्छे इंसान थे श्री अटल जी का जन्म महाराष्ट्र के गवालियर शहर में हुआ था श्री अटल जी के पिता एक टीचर थे अटल जी के पिता का नाम कृष्णा बिहारी बाजपेई है श्री अटल जी पहली बार 1996 प्रधानमंत्री मैं 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने थे और फिर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था श्री अटल जी उसके बाद 1998 मैं दूसरी बार प्रधानमंत्री बने उस समय उन्होंने 13 महीने की सरकार चलाई उसके बाद एक वोट की वजह से उनकी सरकार गिर गई वह चाहते तो जोड़ तोड़ कर अपनी सरकार वापस बना सकते थे लेकिन उन्होंने सच्चाई का मार्ग चुना श्री अटल जी 1999 में फिर प्रधानमंत्री बने और 5 साल की पूर्ण सरकार चलाई वह भी गठबंधन के साथ श्री अटल जी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होने अपने पूरे 5 साल के कार्यकाल में गठबंधन की सरकार चलाई हो श्री अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति दिलाई जिसमें श्री अब्दुल कलाम जी ने उनका साथ दिया अब्दुल कलाम जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे और उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है श्री अब्दुल कलाम जी और श्री अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति दिलाई उस समय अमेरिका भारत पर पूरी नजर रख रहा था श्री अटल जी ने आशी अब्दुल कलाम जी ने इतनी चालाकी से यह इस काम को अंजाम दिया कि अमेरिका भी कुछ ना कर सका अमेरिका दंग रह गया जब पोकरण में भारत ने परमाणु टेस्ट किए श्री अटल जी की मृत्यु भारत के लिए बहुत दुख की बात है उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमें भगवान से यही प्रार्थना करनी चाहिए कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे वह बहुत ही सशक्त पुरुष थे उनके जैसा ना कोई था ना कोई होगा वह अटल थे अटल हैं और अटल रहेंगे वह सदैव देश हित के लिए काम करते रहे उन्होंने कभी भी ऐसा फैसला नहीं लिया जो देश के अहितो में हो वह सदैव देश हित में काम करते रहे
0 comments: